top of page

"सोशल मीडिया का बाप"

अनिल कुमार सागर, लेखक व पत्रकार

वरिष्ठ लेखक- स्वतंत्र पत्रकार, पूर्व उप सम्पादक: उजाले की ओर,"कीमया-ऐ-जीवन", राष्ट्रीय समाचार पत्र,  03, आनन्द कॉलोनी,चन्दौसी- 244412, उ.प्र.

Screenshot 2019-01-02 at 23.35.41.png
Home: Welcome
Home: Blog2

पत्रकारिता आसान नहीं




हम रिपोर्टर हैं और हमारा काम है रिपोर्ट करना!

अनिल कुमार सागर, लेखक-स्वतन्त्र पत्रकार

चन्दौसी, (सम्भल)। हम गलत हो सकते हैं लेकिन हम हमेशा गलत हो ये जरूरी नहीं ! आप जब अपने बेडरूम में, डाइनिंग रूम में सोफे पर बैठकर खबर देख रहे होते हैं, हिंसा प्रभावित इलाके में अपने लोगों का कुशल क्षेम पूछ रहे होते हैं अपने लोगों को उस इलाके में न जाने को सलाह दे रहे होते हैं उस समय हम रिपोर्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर वहां की आँखों देखी बता रहे होते हैं। पुलिस बाद में पहुँचती है तो बख्तरबंद गाड़ियों आँसू गैस के थैलों के साथ। लेकिन रिपोर्टर अपने कैमरे के साथ खाली हाथ जान हथेली पर लेकर पहुँच जाता है। रिपोर्टर का भी परिवार है, घर में बीवी है, बच्चे,भाई, बहन हैं, रिपोर्टर को भी

अपने परिवार की और उसके परिवार को उसकी बहुत फिक्र है आपकी ही तरह हमें ये भी पता है कि हमारी हत्या या मौत पर कोई नहीं रोएगा, कोई नहीं पूछेगा। बीवी और बच्चे अनाथ हो जायेंगे, दर- दर की ठोकर खायेंगे कई रिपोर्टर्स के साथ ऐसा हुआ भी है।


अब आप प्रेस क्लब वाली बात मत सुनाना, वहां हमारे जैसे रिपोर्टर्स के लिए को शांति सभा नहीं होती है। आप कहते हैं हम बिके हुए हैं। हम रिपोर्टर बिकते नहीं, क्योंकि बिकता वो है जिसकी कीमत होती है। हमारी तो कोई कीमत ही नहीं कोई भरोसा नहीं करता, क्योंकि हम भरोसे लायक हैं ।कहाँ जहाँ जो देखा दिखा दिया। ऐसे में हमें कोई क्यों खरीदेगा आप खामखा हम पर करते हैं। हम तो वही बताते हैं


जो हम देखते हैं हमारा कैमरा देखता है। ये बात और है कि जो सच हम दिखाते हैं अगर आपको पसंद नहीं तो आप उस खबर को झूठ और हमें बिका हुआ, दलाल ठहरा देते हैं। ब्लैकमेलर कह लो। आप चाहे जितना गाली दे लो, जितना #Media_my_foot कह लो .... हमारा होना बहुत जरूरी है। रिपोर्टर के कैमरे का होना बहुत जरूरी है नहीं तो रात के अँधेरे में ट्रकों में भरकर जानवरों की तरह लाशों को ठिकाने लगाने में प्रशासन को बहुत हिचक नहीं होती। चूंकि आप जैसा सुनना चाहते हैं उसकी रिपोर्ट आपके मुताबिक नहीं है तो आप रिपोर्टर को जान से मार देंगे, उसकी बेटी को किडनैप करेंगे ? यही हालत रही तो एक दिन आपके मोहल्ले में गुंडों की ज्यादती पर कोई रिपोर्टर नहीं जायेगा। सावधान तथा जागरूक रहें।चन्दौसी में :- हिन्दी दैनिक समाचार पत्र*राष्ट्रीय सिद्धांत* सम्भल उत्तर प्रदेश से प्रकाशित में :- समाचारों , विज्ञप्ति, विज्ञापनों तथा समाचार पत्र/ अखबार के लिए सम्पर्क करें :- अनिल कुमार सागर, लेखक - पत्रकार , मोबाइल/वाट्सएप:9719674350

Comments


Home: Subscribe

CONTACT

Screenshot 2019-01-03 at 00.58.37.png
Home: Contact

09719674350

©2019 - 2025 by सोशल मीडिया का बाप. Proudly created with Wix.com

bottom of page