top of page

"सोशल मीडिया का बाप"

अनिल कुमार सागर, लेखक व पत्रकार

वरिष्ठ लेखक- स्वतंत्र पत्रकार, पूर्व उप सम्पादक: उजाले की ओर,"कीमया-ऐ-जीवन", राष्ट्रीय समाचार पत्र,  03, आनन्द कॉलोनी,चन्दौसी- 244412, उ.प्र.

Screenshot 2019-01-02 at 23.35.41.png
Home: Welcome
Home: Blog2

AM और PM संस्कृत भाषा में है इसकी कड़ी।

हम सभी का AM और PM इस्तेमाल करतें हैं पर कम लोग ही इसकी फुलफॉर्म जानते हैं।

हमे बचपन से ये रटवाया गया, विश्वास दिलवाया गया कि इन दो शब्दो A.M. का मतलब एंटी मेरिडियन (ante meridian) और P.M.का मतलब पोस्ट मेरिडियन (post meridian) होता है।

एंटे यानि पहले, लेकिन किसके ? और पोस्ट यानि बाद में, लेकिन फिर वही सवाल, किसके ?

ये कभी साफ नही किया गया क्योंकि ये चुराय गये शब्द का लघुतम रूप था।


"किसके = जहां कारक खुद गौण है"


हमारे प्राचीन संस्कृत भाषा ने इस संशय को अपनी आंधियो में उड़ा दिया और अब, सबकुछ साफ साफ दृष्टिगत है,

कैसे ?

देखिये ....

A.M. = आरोहनम मार्तण्डस्य Aarohanam Martandasya


P.M. = पतनम मार्तण्डस्य Patanam Martandasya

सूर्य, जो कि हर आकाशीय गणना का मूल है, उसीको गौण कर दिया, कैसे गौण किया ये सोचनीय है और बेतुका भी। भ्रम इसलिये पैदा होता है कि अंग्रेजी के ये शब्द संस्कृत के उस 'मतलब' को नही इंगित करते जो कि वास्तविक में है।


आरोहणम्_मार्तडस्य् Arohanam Martandasaya यानि सूर्य का आरोहण (चढ़ाव)

और

पतनम्_मार्तडस्य् Patanam Martandasaya यानि सूर्य का ढलाव

दिन के बारह बजे के पहले सूर्य चढ़ता रहता है आरोहनम मार्तण्डस्य (AM), बारह के बाद सूर्य का अवसान, पतन होता है 'पतनम मार्तण्डस्य' (PM)।

इसलिए कहा जाता है की संस्कृत कई भाषा की जननी है।


आओ लौट चले भारत की ओर!

आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

Comments


Home: Subscribe

CONTACT

Screenshot 2019-01-03 at 00.58.37.png
Home: Contact

09719674350

©2019 - 2025 by सोशल मीडिया का बाप. Proudly created with Wix.com

bottom of page