कौन सी पॉलीथिन बंद?
- अनिल कुमार सागर,लेखक स्वतंत्र- पत्रकार
- Jan 4, 2019
- 1 min read
पॉलीथिन बंद अच्छी बात है लेकिन कौन सी पॉलीथिन बंद?
क्या कुरकुरे, नमकीन, बिस्किट, सर्फ-सोडा के पैकिंग वाली पॉलीथिन बंद?
अमूल दूध, दही, लसी, माठा की पॉलीथिन बंद?
मल्टीनेशनल कंपनी मैगी, बीकानेर नमकीन, हगिस पैम्पस, नैपकिन, रिलायंस का सॉस, फेना, टाइड एरियल, निरमा, पतंजलि आदि के प्रोडक्ट्स की पॉलीथिन बंद?
या सिर्फ ठेले पर जो गरीब फल सब्जी बेचतें हैं उनकी पॉलीथिन बंद?
कानून सिर्फ गरीबों के लिए ही क्यों बनते हैं क्या अमीर लोग किसी दूसरे देश के वासी हैं
बात सही लगे तो शेयर कर के साथ जरूर दीजियेगा!

Comments