top of page

"सोशल मीडिया का बाप"

अनिल कुमार सागर, लेखक व पत्रकार

वरिष्ठ लेखक- स्वतंत्र पत्रकार, पूर्व उप सम्पादक: उजाले की ओर,"कीमया-ऐ-जीवन", राष्ट्रीय समाचार पत्र,  03, आनन्द कॉलोनी,चन्दौसी- 244412, उ.प्र.

Screenshot 2019-01-02 at 23.35.41.png
Home: Welcome
Home: Blog2

🚩 🌿 🍃 *सर्वगुणकारी तुलसी*🌿 🍃 🌿जहाँ तुलसीदल है वहाँ की हवा शुद्ध और पवित्र रहती है | तुलसी को “विष्णुप्रिया” माना गया है | आप भी ये पूजनीय तुलसी का पौधा लगा कर मानव के शारीरिक-मानसिक आरोग्य व अध्यात्मिक उन्नति के सत्कार्य में सहभागी हो जाये | 🍃 तुलसी के पत्ते में एक विशिष्ट तेल रहता है | जो जिवानुयुक्त वायु को शुद्ध करता है | इससे मलेरिया के विषाणु भी नष्ट हो जाते है | 🌿 तुलसी के पास बैठकर प्राणायम करने से शरीर में शक्ति, बुद्धि और ओज बढ़ जाते है | सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते का रस या ५ – ७ पत्ते चबाकर खा कर ऊपर से पानी पीने से शक्ति, तेज और स्मरणशक्ति बढ़ जाती है | 🍃 तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है | तुलसी सौन्दर्यवर्धक व रक्तशोधक है (रक्त शुद्ध करनेवाली) | 🌿तुलसी किडनी की कार्यक्षमता बढाती है | कोलेस्ट्रोल का प्रमाण नियंत्रित कराती है | ह्रदयरोग में तुलसी का आश्चर्यजनक लाभ दिखता है | आँतो के विकारों में भी रामबाण उपाय है | 🍃 तुलसी के नित्य सेवन से एसिडिटी नहीं रहती | स्नायु के रोग, सरदर्द, भारीपन, बच्चों को सर्दी, खाँसी, जुलाब, उलटी, जंत (७०% बच्चे के पेट में जंत रहते है |) आदि में लाभदायक है | 💢 सावधानी – अमावश्या, पोर्णिमा, द्वादशी इन दिनों में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिये | रविवार के दिन भी नहीं तोड़ने चाहिये और खाने भी नहीं चाहिये | तुलसी का सेवन करने के बाद दो घंटे आगे या पीछे दूध नहीं पीना | 🌿गले में तुलसी की माला डालने से जीवनशक्ति बढती है | और बहुत सारे रोगों से मुक्ति मिलती है | तुलसी के माला पर भगवन्नाम जप करने कल्याणकारी है | 🌿गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है, बहुत से रोगों से मुक्ति मिलती है। तुलसी की माला पर भगवन्नाम-जप करना कल्याणकारी है। मृत्यु के समय मृतक के मुख में तुलसी के पत्तों का जल डालने से वह सम्पूर्ण पापों से मुक्त होकर भगवान विष्णु के लोक में जाता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खंडः 21.42) 🌿तुलसी के पत्ते सूर्योदय के पश्चात ही तोड़ें। दूध में तुलसी के पत्ते नहीं डालने चाहिए तथा दूध के साथ खाने भी नहीं चाहिए। 🍃 घर की किसी भी दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ व आरोग्यरक्षक है। पूर्णिमा, अमावस्या, द्वादशी और सूर्य-सक्रान्ति के दिन, मध्याह्नकाल, रात्रि, दोनों संध्याओं के समय और अशौच के समय, तेल लगा के, नहाये धोये बिना जो मनुष्य तुलसी का पत्ता तोड़ता है, वह मानो भगवान श्रीहरि का मस्तक छेदन करता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खंडः 21.50.51) 🌿रोज सुबह खाली पेट तुलसी के पाँच-सात पत्ते खूब चबाकर खायें और ऊपर से ताँबे के बर्तन में रात का रखा एक गिलास पानी पियें। इस प्रयोग से बहुत लाभ होता है। यह ध्यान रखें कि तुलसी के पत्तों के कण दाँतों के बीच न रह जायें। 🌹 बासी फूल और बासी जल पूजा के लिए वर्जित है परंतु तुलसी दल और गंगाजल बासी होने पर भी वर्जित नहीं है। (स्कंद पुराण, वै.खंड, मा.मा. 8.9) 🍃 फ्रेंच डॉक्टर विक्टर रेसीन ने कहा हैः 'तुलसी एक अद्भुगत औषधि है, जो ब्लडप्रेशर व पाचनतंत्र के नियमन, रक्तकणों की वृद्धि एवं मानसिक रोगों में अत्यन्त लाभकारी है। मलेरिया तथा अन्य प्रकार के बुखारों में तुलसी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है।' 🌿तुलसी ब्रह्मचर्य की रक्षा में एवं यादशक्ति बढ़ाने में भी अनुपम सहायता करती है। तुलसी बीज का लगभग एक ग्राम चूर्ण रात को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट लेने से वीर्यरक्षण में बहुत-बहुत मदद मिलती है। 🌿तुलसी महिमा🌿 🍃 तुलसी के निकट जिस मन्त्र-स्तोत्र आदि का जप-पाठ किया जाता है, वश सब अनंत गुना फल देनेवाला होता है | 💢 प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, भूत, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते है | ब्रह्महत्या आदि पाप तथा पाप और खोटे विचार से उत्पन्न होनेवाले रोग तुलसी के सामीप्य एवं सेवन से नष्ट हो जाते है | 🌿तुलसी का पूजन, रोपण व धारण पाप को जलाता है और स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदायक है | 💫 श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है | 🌠जो चोटी में तुलसी स्थापित करके प्राणों का परित्याग करता है, वह पापराशि से मुक्त हो जाता है | 💥तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है | 🌿तुलसी ग्रहण करके मनुष्य पातकों से मुक्त हो जाता है | 🍃 तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल जो अपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और १० गोदान का फल प्राप्त होता है | 🙏 🚩🚩🚩🚩🚩*अनिल कुमार सागर, वरिष्ठ लेखक-स्वतंत्र पत्रकार, अध्यक्ष:https://anilkumarsagar786.wixsite.com/website। 🙏 vision5design.com chandausinow.com bewaronline.com, chandausionline.com jalesaronline.com etahonline.com hathrasonline.com *https://anilkumarsagar786.wixsite.com/website🙏https://hi.ambedkarresources.com/about *whatsapphidhijokes.com, etc.


14 views0 comments
Home: Subscribe

CONTACT

Screenshot 2019-01-03 at 00.58.37.png
Home: Contact
bottom of page